![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_11_2022-beat_23228784_93312739.jpeg)
RGAन्यूज़ संवाददाता उत्तराखंड बागेश्वर
Student badly beaten up by teacher छात्र के पिता ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की है। आक्रोशित अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका इससे पहले भी कई बच्चों की पिटाई कर चुकी है। उन्होंने शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
गरुड़ (बागेश्वर):- बागेश्वर जिले के गरुण तहसील से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गोमती घाटी के एक विद्यालय में अध्यापिका ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। शिक्षिका की पिटाई से छात्र बुरी तरह घायल हो गया और भय के कारण दो दिन से स्कूल नहीं गया। छात्र 9वीं कक्षा में अध्ययनरत है
इस स्कूल का है मामला
मामला गोमती घाटी के राइका मैगड़ीस्टेट का है, जहां तैनात एक अध्यापिका ने एक छात्र की पिटाई कर दी। छात्र का इतना ही कसूर था कि वह अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में बैठ गया था। इस पर शिक्षिका का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया और डर के कारण दो दिन से स्कूल नहीं गया।
पिता ने बीईओ से की शिकायत
छात्र के पिता ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से की है। आक्रोशित अभिभावकों का कहना है कि शिक्षिका इससे पहले भी कई बच्चों की पिटाई कर चुकी है। उन्होंने शिक्षिका के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
अभिभावकों में तीव्र आक्रोश
इस घटना से अभिभावकों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों ने शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई करने और उसका अन्य स्थानांतरण करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे
प्रधानाचार्य बोले- घटना बड़ी नहीं, मुद्दा बनाया गया
वहीं, इस पूरे मामले में प्रधानचार्य कुलदीप सिंह ने बताया कि वह घटना के दिन अवकाश पर थे। उन्हें कुछ दिन पूर्व ही प्रभार मिला है। छात्र के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह बढ़ा मामला नहीं है। मुद्दा बनाया गया है। फिर भी पूरी जांच होगी।
अभिभावक की शिकायत मिली है। शिक्षिका से स्पष्टीकरण लिया गया है। साथ ही शिक्षिका से घायल छात्र के इलाज का खर्चा भी वसूला जाएगा। मामले की गहराई से जांच भी की जा रही है।
- कमलेश्वरी मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी, गरुड़