RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
बरेली:- श्री सीताराम विवाह के उपलक्ष में पंचरामांनंदिए खाकी अखाड़ा मानव सेवा धाम के तत्वाधान में बनखंडी नाथ मंदिर सिरोही के प्रांगण में दो दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रामर्चा महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न धर्म स्थलों से संत समागम साधु संतों का आगमन हुआ।
महामंडलेश्वर बाबा अमृत दास खाकी द्वारा किया जा रहा आयोजन 28 नवंबर 2022 को दोपहर 12:00 बजे रामाचार्य महायज्ञ के उपरांत श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जय देव दास खाकी महाराज, संतोष दास खाकी, साईं धाम से पधारे विदेह नंदिनी महाराज, मधुसूदन खाकी जी महाराज, नीरज नारायण दास, सुखराम दास जी, बाबा जानकी दास, विकास उपाध्याय शास्त्री, उमंग दीक्षित के अलावा जनता जनार्दन तथा ग्राम सिरोही के ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग रहा। भंडारे का आयोजन प्रारंभ होने पर सर्वप्रथम 1001 संत महात्माओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।अंत में बनखंडी नाथ मंदिर के महंत बाबा अमर दास खाकी ने सभी संत महात्माओं को दक्षिणा देकर विदा किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।