कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी को आज भारी जनसमूह, जन समर्थन के साथ मोहल्ला बंगला क्षेत्रवासियों ने सिक्कों से तौला

Praveen Upadhayay's picture

बरेली:- आज जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव /मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि सिरौली नगर पंचायत से चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे जिला कांग्रेस कमेटी के

उसके बाद वहीं पर हुई एक सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा पिछले कई वर्षों से सिरौली में अलग-अलग दलों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग चेयरमैन रहे और उनकी सरकारें भी रही उसके बाद भी पूरे जिले में आज सबसे पिछड़ा क्षेत्र सिरौली ही है चाहे स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली हो , शिक्षा का क्षेत्र हो, सड़कें हो, सीवर हो , आदि सभी क्षेत्रों में आज सिरौली सबसे पीछे है मैं पिछले कई वर्षों से देख रहा हूं कि किस तरह से यहां के लोग संघर्ष कर रहे हैं और उसके बाद भी उनको सुविधाएं नहीं मिल पा रही है और मैं आपसे यह वादा करता हूं यहां से जीतने के बाद आप लोगों को आपका हक और जो सुविधाएं हैं वह सब आपको मिलेंगी और जिस तरह से मुझे आप लोगों से जो प्यार मिल रहा है वह प्यार का एहसान मैं किस तरह से उतारूंग मै समझ नहीं पा रहा हूं ।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मो0 खालिद ने कहा कि सभी गैर कांग्रेसी सरकारों ने सिर्फ अपने निजी हितों के लिए काम किया आज भी देहात के क्षेत्र पिछडे हुए हैं  आज तक संपर्क मार्ग नहीं बन पाते हैं और जो मूलभूत सुविधाएं है वह भी उपलब्ध नहीं हो पाती है सबसे ज्यादा जरूरत लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा की है बिजली पानी की है लेकिन यही मूलभूत सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं गैर कांग्रेसी सरकारों समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आज सत्ता में भारतीय जनता पार्टी है सभी सिर्फ घोषणाएं करते हैं लोगों को सपने दिखाते हैं बहकाते है और उसके बाद वह उनको भूल जाते है लेकिन अब जनता जागरुक हो चुकी है जिस तरह से आज सिरौली में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के लिए भारी जनसमूह उनके समर्थन मे इकठ्ठा है निश्चित ही यहां पर बदलाव होगा ।

आज के कार्यक्रम के आयोजक मुशाहिद उर्फ बल्ले, वसीम खलीफा, सनवर मेम्बर, सनजेब खान, साजिद, अततन, बचछन खान ।

उपस्थित कांग्रेस जनों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ मो खालिद, जिला महासचिव जिया उर रहमान, कलीम अख्तर, रियाजुल परधान, कमरुद्दीन सैफी, विजय शर्मा, उस्मान खान, युसुफ, नन्हे, नदीम , छुन्नन शेख , सककन बेग , रेहान, कल्लू, ताहिर, सुभाहन आदि 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.