विकलांगता दिवस पर मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी ने दो विकलांग लोगों की मदद कर दिलवाई ट्राई साइकिल 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली _ विकलांगता दिवस के उपलक्ष में छात्रावास राजकीय संस्कृत विद्यालय के सहयोग से एक कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य सांसद संतोष कुमार गंगवार, बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य के द्वारा विकलांग लोगों को ट्राई साइकिल वितरण की गई एवं सहायक उपकरण भी बांटे ,      
इस मौके पर मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सुधा सक्सेना भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई और उन्होंने  सिद्धार्थनगर और डिफरेंस कॉलोनी के रहने वाले 2 विकलांग व्यक्तियों के लिए ट्राई साइकिल साइकिल दिलवाई,                            

कार्यक्रम में भाजपा नेता ने कहा सुधा सक्सेना निरंतर लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है,  जो भी सरकारी सुविधाएं हैं वह लोगों को पहुंच सके, इसलिए निरंतर गली मोहल्ले एवं छोटे छोटे  एरिया में जाकर लोगों के हाल-चाल पूछती हैं और लोगों के दुख दर्द में खड़ी होकर उनकी तकलीफों को सुनकर उसका निवारण करने का भरपूर प्रयत्न करती हैं,  इसी श्रंखला में आज विकलांगता दिवस के कार्यक्रम में सुधा सक्सेना ने छात्रावास राजकीय संस्कृत विद्यालय में दो विकलांग व्यक्तियों एंव एक छोटी बच्ची की ट्राई साइकिल दिलवाई,                

मदन मोहन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने बताया विकलांग दिवस पर विकलांगों को सहायक उपकरण साईकिल मिलने पर विकलांगों एवं उनके परिवार को बड़ी खुशी मिली, अब वह लोग उपकरण के द्वारा चल सकेंगे और ट्राई साइकिल से घूम फिर सकेंगे, 

सुधा सक्सेना ने कहा मैं भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं कि इस तरह की योजनाएं चलाकर लोगों को मदद करती है,         
संस्था की अध्यक्ष सुधा सक्सेना ने बताया हमारी सोसाइटी की सचिव हिमांशु सक्सेना, सुलेखा, पूनम उपाध्यक्ष अंजू भरद्वाज शेफाली आदि का भी विशेष सहयोग रहता है,।                  

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.