आगरा:- RGA News संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह राष्ट्रीय पार्टी बनाकर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के नाम की घोषणा नौ फरवरी को दिल्ली में की जाएगी। उन्होंने अबकी बार-हिन्दू सरकार का नारा देते हुए कहा कि सरकार बनी तो 2019 में ही राम मंदिर बनाएंगे। वह शुक्रवार को श्रीरामचंद्र फार्म हाउस राजपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ता सम्मेलन में विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी दल से उनकी पार्टी गठबंधन नहीं करेगी। आरएसएस और भाजपा ने लोगों के वोट लेने के लिए राम मंदिर के नाम पर उनके साथ धोखा किया। पहले वह भी इसी लालच में आ गए थे कि मंदिर बनेगा, लेकिन अब तो प्रधानमंत्री भी मना कर रहे हैं। उन्होने कहा कि उनकी पार्टी के एजेंडे में युवाओं का काम, किसानों को दाम, व्यापारियों को सम्मान, कश्मीर में भारतीयों का पुनर्वास शामिल होगा।