

RGAन्यूज़ मीरगंज संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी पुलिस, कस्बे में संवेदनशील अति संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है, इसके अलावा लोगों को मुचलकों में पाबंद करने की तैयारी की जा रही है, प्रत्येक बूथ स्तर पर सूची तैयार की गई है, नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड के आरक्षण की सूची जारी हो चुकी है, जल्द ही नगर निकाय चुनाव होंगे, बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देश पर मीरगंज सीओ व फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी राजेश सिंह ने सोमवार को कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज, ब्लॉक कार्यालय, ब्लॉक के पीछे प्राथमिक विद्यालय, नगर पंचायत सहित अन्य बूथ देखें, इसके साथ ही शरारती तत्वों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है, इसके अलावा गिरोह भी चिन्हित किया जा रहे हैं, जिन पर गैंगस्टर लगाई जाएगी, पिछले चुनाव में चिन्हित किए अपराधियों की कुंडली खाली जा रही है, इसके अलावा हाल में ही जेल से छूटकर आए अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, इनको पुलिस मुचलकों में पाबंद करेगी, कस्बे के लोगों की सूची तैयार की जा रही है, इसके अलावा संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और इलाकों को भी चयनित किया जा रहा है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट