![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221206-WA0001.jpg)
RGAन्यूज़ मीरगंज संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली देवरनिया _ दस साल बाद दोबारा ब्लाक दमखोदा के खण्ड शिक्षाधिकारी ( बीईओ) बने प्रेमसुख गंगवार का प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित कर जोरदार स्वागत किया, इस मौके पर बीईओ ने कहा गुरु का मर्तबा बहुत बडा है। इसे बनाए रखे। और उन्होंने कहा अति उत्तम कार्य शैली से दमखोदा शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा,
जानकारी के अनुसार बहेडी के बीईओ रहे प्रेमसुख गंगवार को ब्लाक दमखोदा का बीईओ बनाया गया है। उन्होंने स्थाई बीईओ के रुप मे पदभार ग्रहण कर लिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर आयोजित सम्मान समारोह मे संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद वर्मा व मन्त्री मोहम्मद हसन ने शॉल ओढ़ाकर व पेन देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य शिक्षकों ने भी बीईओ का स्वागत किया, इस मौके पर बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने कहा, कि गुरु का मर्तबा सबसे ऊपर है, गुरुजन इसे बनाए रखे।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद वर्मा, मन्त्री मोहम्मद हसन, जिला मन्त्री प्रमोद गंगवार, चन्द्रसेन दिवाकर, हरीश गंगवार, शिव सिंह, जुनैद, डी एन मिश्रा, उवैस खान, इरशाद, सुधीर गंगवार, अनुज गंगवार, महेन्द्र पाल गंगवार, इमरान,असलम आदि मौजूद रहे,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह रिपोर्ट