![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221208-WA0053.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त जीत, पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के सिविल लाइंस स्थित निवास पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत का जशन मनाया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने धन बल व अन्य तरीकों का प्रयोग इस चुनाव में किया उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हौसले में कोई कमी नहीं आई उन्होंने निड़र होकर मुकाबला किया भ्रष्टाचार का , महंगाई का, भारतीय जनता पार्टी के कुशासन का ।
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की जनता ने पूरा साथ कांग्रेस पार्टी का दिया यह जीत हिमाचल प्रदेश की जनता की जीत है उनको बहुत-बहुत बधाई माननीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से जनसमूह उमड रहा है उसको जो जनसमर्थन मिल रहा है उसका असर धीरे-धीरे अब दिखाई देने लगा है सामने आ रहा है और आगे भी होने वाले चुनावों में यह असर दिखाई देगा ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की कांग्रेस पार्टी की पारदर्शी नीतियों, जनहित की योजनाएं, माननीय राहुल गांधी जी का परिश्रम युवाओं, किसानों, व्यापारियों, अन्य सभी वर्गो के प्रति और उनकी उन्नति उत्थान के लिए कांग्रेस पार्टी की सोच ने यह प्रचंड जीत दिलाई है सभी को बधाई।
उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो यशपाल सिंह, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, एन एस यू आई के नेशनल डेलीगेट पारस शुक्ला, हर्षित दूबे, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, महानगर प्रवक्ता योगेश जौहरी, डॉ सदाकत हुसैन शेख, जिला महासचिव सुरेश बाल्मीकि, जिला सचिव निशाकत अल्वी, रियाजुल परधान, उस्मान खान, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, पाकीजा खान, अमजद खान, राहुल शर्मा, पंकज शर्मा आदि कांग्रेस जनों ने खुशी व्यक्त की l