Dec
08
2022
By Praveen Upadhayay


RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- रामपुर विधानसभा चुनाव में आजादी के बाद पहली बार रामपुर सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना हनी जी के विजई होने पर बिहारीपुर खत्रियांन बरेली में गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सचिन कश्यप, शुभम रस्तोगी,पार्षद सर्वेश रस्तोगी,कमल दिवाकर, नीरज रस्तोगी, अक्षय सक्सेना, अर्पित सक्सेना, अंकुर सक्सेना अमन रस्तोगी, हिमांशु चंद्र, सुशील शर्मा, बिट्टू कक्कड़, सचिन मेहरा, सहित तमाम समर्थकों ने आतिशबाजी कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया।
News Category:
Place: