RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ करीब 4 महीने पहले गांव कुरतरा गांव में ठाकुर दास, सुरेश दिवाकर, मलखान सागर, रामभरोसे लाल आदि ने प्रधान और सचिव पर मनरेगा से कराए गए कामों में धांधली की शिकायत डीएम से की थी, डीएम के आदेश पर बृहस्पतिवार को अपर अर्थ और सांख्यकी अधिकारी महेश चंद्र वर्मा जांच करने गांव पहुंचे, ग्राम सचिवालय में शिकायत कर्ताओं को बुलाकर बयान दर्ज किए, इस दौरान रिकॉर्ड में गड़बड़ी देखने को मिली, जांच अधिकारी ने मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कही है, इसके बाद ग्रामीणों ने प्रधान और तत्कालीन सचिव का घेराव किया, दोनों मनरेगा के तहत कराए गए कार्य की मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाया बाद में मजदूरी दिलाने के आश्वासन पर उन्हें जाने दिया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट