![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_10_2022-congress_party_23152017_1.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव/ मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि दिनांक 16 दिसम्बर को सिरौली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में परम आदरणीय आचार्य प्रमोद कृष्णम जी उपस्थित रहेंगे उनके साथ उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस पश्चिमी के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव भी उपस्थित रहेंगे सिरौली में भारत जोड़ो नफरत छोड़ो सद्भावना सम्मेलन होगा जिसके माध्यम से लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कस्बा सिरौली में राज्य स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में विभिन्न मार्गो से निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और क्षेत्रवासी शामिल होंगे ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि नगर निकाय चुनावों को धार देने के लिए लगातार कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता जिला बरेली आ रहे हैं नगर पंचायत सिरौली में भारत जोड़ो नफरत छोड़ो सद्भावना सम्मेलन कराया जा रहा है यह सम्मेलन सभी नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं में कराया जाएगा जिसके माध्यम से उसी क्षेत्र की समस्याओं को उठाया जाएगा हर नगर पंचायत, नगर पालिका क्षेत्र में ज्वलंत समस्याएं हैं शिक्षा के क्षेत्र में आज भी नगर पंचायत और नगर पालिकाए पिछड़ी हुई है स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदहाल स्थिति है सड़कें खराब है सम्पर्क मार्ग टूटे हुए हैं आदि समस्याओं के माध्यम से लोगों से जुड़ा जाएगा जो घोषणा पत्र जारी किया जाएगा कांग्रेस के प्रत्याशी के जीतने के बाद वह पूरा किया जाएगा ।