आंवला विधानसभा क्षेत्र में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने किया

Praveen Upadhayay's picture

‌ RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मिले क़दम जुड़े वतन प्रान्तीय भारत जोड़ो यात्रा आंवला विधानसभा के कस्बा सिरौली में निकली गई जिसका नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने किया । 

प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा दोपहर 3 बजे मोहल्ला प्यास पेट्रोल पम्प के सामने से शुरू हुई और उसके बाद फतेह शाह बाबा दरगाह पर पहुंची जहां पर कांग्रेस जनों ने चादर पोशी और गुलपोशी की और मुल्क, प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी उसके बाद यात्रा वाहिद भट्टे वालों की दुकान से होते हुए बंगला मदरसा, कुतुब साहब के मजार शरीफ पर पहुंची वहां पर भी उपस्थित कांग्रेस जनों ने गुल पोशी और चादर पोशी की, कुरैशी मोहल्ला होते हुए थाने के सामने से इंटर कॉलेज होते हुए प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ी फिर सराय अब्बासी मस्जिद के सामने से होती हुई, मोहल्ला काजी टोला नई बस्ती पहुंची , विभिन्न मार्गो और मौहल्लो से होते हुए प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा अंसारी चौक पहुंची और इकबाल भाई के हाल पर पहुंच कर एक सभा के बाद यात्रा का समापन हुआ यात्रा के विभिन्न, विभिन्न मार्गों पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया पुष्प वर्षा की साथ ही ढोल नगाड़े के साथ यात्रा का समापन हुआ ।

यात्रा के समापन पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज की यात्रा में मुख्य अतिथि परम आदरणीय आचार्य प्रमोद कृष्णम जी निजी कारणों से नहीं आ पाए लेकिन वह शीघ्र ही यहां पर आएंगे और अपनी बात कहगे।

जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की डबल इंजन भारतीय जनता पार्टी की सरकारो ने सिर्फ अपना विकास किया कस्बों का और गांवों का विकास आज भी वहीं पर रुका हुआ है सबसे ज्यादा समस्याएं देहात क्षेत्रों में आती है जहां पर ना तो संपर्क मार्ग है खड़ंजे टूटे हुए हैं साफ पानी उपलब्ध नहीं है सी एच सी सेंटरो पर स्टाफ ना होने से बीमार लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती है स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ शहरों में सिर्फ प्रमुख जगहों का सौंदे करण किया जा रहा है जो आने जाने पर बड़े नेताओं को दिखाई दे गली मोहल्ला और गांव की स्थिति लगातार बदहाल होती जा रही है इस नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को लेकर जन समस्याओं को लेकर जनता को आ रही परेशानियों को लेकर चुनाव लड़ रही है और जीतने पर प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो चुके हैं लगातार यात्रा चल रही है लाखों की संख्या में लोग जुड़ रहे हैं अपनी बात को कह रहे हैं आने वाले नगर निकाय चुनावों में इस यात्रा का असर दिखाई देगा आज लोग कांग्रेस पार्टी से दिल से जुड रहे हैं।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला महासचिव राजन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, जिला महासचिव सूर्य गांधी,नगर अध्यक्ष रियाजुल परधान, युसूफ मुनक्का सागर, ठाकुर जसवीर सिंह ,रिंकू सागर , बादाम सागर, राशिद खां, संनजेब खा, ताहिर बुंदा, इसहाक बैग मुजाहिद खा रिफाकत खा ,कासिम ,जुबेर खा ,शाहजेव, युसूफ, अजहर बेग, छुन्नन सहित बड़ी संख्या में श्रेत्र वासी और कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.