पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर  भेजा जेल 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़  संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _   बरेली एसएसपी अखिलेश  चौरसिया के (निर्देश पर)  अनुपालन में अपराधियों की धरपकड़ और नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है उसी के अंतर्गत फतेहगंज पश्चिमी के नवनियुक्त तेजतर्रार थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के निर्देशन में थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे राधा कृष्ण मंदिर के सामने एक (अभियुक्त) व्यक्ति को 10 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार मे एक लाख रुपये कीमत है, पुलिस पूछताछ पर स्मैक तस्कर ने अपना नाम सुमित बागड़ी पुत्र किशन बागड़ी निवासी 117 इन्दरा कॉलोनी  चकुवाला  कोतवाली देहरादून उत्तराखंड बताया, पुलिस ने स्मैक  तस्कर के  एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा,        

बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की फोटो

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.