RGAन्यूज़ संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली मीरगंज _ थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव गहवरा में एक ग्रामीण के घर में आग लग गई, आग से घर में रखा सारा सामान और तीन जानवर झुलस गए, जानकारी के अनुसार गांव गहवरा निवासी रामपाल मौर्य के घर में छप्पर पड़े हैं, रामपाल पत्नी और बच्चों के साथ सुबह खेत चले गए, दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई, इससे घर में बंधे पशु फस गए, पड़ोसी सुखलाल के मकान की छत पर पड़ी झोपड़ी में भी चिंगारी से आग लग गई, आग की लपटें व धुआं निकलता देखकर पास में गन्ने के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए, उन्होंने रस्सी काटकर पशुओं को बाहर निकाला, आग में एक कटरा जिंदा जल गया, तीन भैंसें भी झुलस गई, ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाई, पड़ोसी सुखलाल की झोपड़ी में रखा सामान भी जल गया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट