

RGAन्यूज़ संवादाता डॉ मुदित प्रताप सिंह
जनपद बरेली फतेहगंज _ थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और तांबे और पीतल के बर्तन बरामद किए गए हैं, दो दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी थाने में चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार के रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाले मोहम्मद इलियास पुत्र इकबाल हुसैन ने थाना फतेहगंज पश्चिमी थाने में 14 दिसंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल और घरेलू सामान को चुराकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 2 दिन के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल व और घरेलू सामान बरामद कर लिया, गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने अपना नाम युनूस पुत्र बाबू मिस्त्री, और दुसरे ने आजाद पुत्र मो.सईद बताया दोनों अभियुक्त फतेहगंज पश्चिमी के ही निवासी हैं।
फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया चोरी की घटना में बीती 14 दिसंबर को धारा 380, 457 के तहत लिखे गए मुकदमों के वांछित अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर सक्सेना क्लीनिक के सामने से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और घरेलू सामान बरामद किया गया है। बरामदगी के बाद धारा 411 की बढ़ोतरी की गई है दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट