![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20221220-WA0020.jpg)
RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी / कस्बा में निकाय चुनाव में वोट न देने लेकर सभासद ने जान से मारने की धमकी दी है, थाने में दी तहरीर के आधार पर रवि मौर्य पुत्र लालाराम निवासी मोहल्ला लोधी नगर वार्ड नंबर 12 ने आरोप लगाया है कि लोधी नगर के सभासद महेंद्र पाल शर्मा ने कल रात लगभग 9 बजे जान से मारने की धमकी दी, रवि मौर्य के मुताबिक कल रात वह लगभग 9 बजे लोधी नगर चौराहे पर खड़े थे, तभी लोधी नगर के सभासद महेंद्र पाल शर्मा वहां आ गए और उन्होंने वोट देने के लिए कहा तो मैंने उन्हें वोट देने से साफ इनकार कर दिया, मेरी इस बात से नाराज होकर मौर्य जाति को लेकर गाली गलौज देने लगे तभी तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगे और कहां तुझे इलेक्शन के बाद देखूंगा तभी कुछ लोगों ने आकर लड़ाई शांत करवा दी, रवि मौर्य का आरोप है कि महेंद्र पाल शर्मा का परिवार दबंग किस्म का है उससे उसे जान का खतरा है,
और उन्होंने मादक पदार्थों को लेकर तस्करों में गिनती आने की बात कर छानबीन कराने की बात की है, रवि मौर्य ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है,