![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/bike6428047835x547-m1651291463_1661401576.jpg)
RGAन्यूज़ मीरगंज संवाददाता मुदित प्रताप
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के पूर्व चेयरमैन के भतीजे की बाइक चोरी हो गई, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, जानकारी के अनुसार कस्बे के पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी के भतीजे नवैद अंसारी पुत्र अकील अहमद अंसारी निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 5 बृहस्पतिवार 29 दिसंबर को समय लगभग सुबह 11 बजे किसी जरूरी काम से अपनी मोटरसाइकिल से UP25.DP. 8616 से माधौपुर अंडर पास गए थे वहां पर मोटरसाइकिल खड़ी की थी, वापस आने पर देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी, काफी (खोजबीन) तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल न मिलने पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है,