
RGA News टीम,सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिला कारागार में रविवार की सुबह नहाने के दौरान पानी को लेकर चार कैदियों में मारपीट हो गई। इसमें एक कैदी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जिला कारागार के एक बैरक में चोरी के मामले में बंद सिद्धार्थनगर के परवेज (28) पुत्र कयूम से रविवार की सुबह नहाने के दौरान अपने ही बैरक में बंद कैदियों से पानी को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले। इसी दौरान एक पक्ष के कैदियों ने अलाव जलाने के लिए रखी लकड़ी से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
इससे परवेज गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर पहुंचे बंदी रक्षकों ने उसे जिला कारागार के अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जेलर एएन सिंह का कहना है कि कैदियों में पानी को लेकर मारपीट हुई थी। घायल कैदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जा रही है।