RGA न्यूज: शव पर पैर रखकर मानवता को किया तार-तार

RGA न्यूज संवाददाता रायबरेली
रायबरेली शहर के बीज से रोजाना रिक्शे गुजरते हैं लेकिन रविवार के दिन एक रिक्शे को देख कर लोग सन्न रह गए रिक्शे के पायदान पर दो लावारिस शव रखे थे जिन पर एक सफाई कर्मचारी पैर जमाए बैठा था लोगों ने देखा तो दांतो तले उंगली दबा ली इस बीच किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया मामले में एसपी ने सीओ सदर को जांच सौंपी है कहा की जांच मिलने पर कार्रवाई की जाएगी रिक्शे पर एक लावारिस सब पर पैर रखने के मामले में एसपी शिव हरी मीणा ने कर्मचारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं रोना कहां पर पैर रखना मानवता को तार तार करना है दोषी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.