
RGA News नैनीताल, एजेंसी
उत्तराखंड में मुख्यमंत्रीत्रिवेन्द्र सिंह रावत किसानों के हित में व्यापक कदम उठाने जा रही है। सरकार प्रदेश में किसानों को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना ब्याज के मुहैया करायेगी। न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जाएगी। सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी है। श्री धन सिंह शनिवार को सहकारी बैंक के मुख्यालय के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता को हर किसान के द्वार तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य के सहकारी बैंकों में मौजूद 25 लाख खाताधारकों के लिये यह लक्ष्य तय किया गया है।
किसानों एवं उपभोक्ताओं के हितों को देखते हुए अगले दस दिन में राज्य में सभी जिलों में मोबाइल एटीएम काम करने शुरू कर देगा। सभी सहकारी बैकों को मोबाइल एटीएम से लैस किया जाएगा। खास बात यह है कि इन एटीएम से लेन देन बिल्कुल निशुल्क होगा। राज्यमंत्री ने कहा कि सहकारी बैंकों में एक हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और यह प्रक्रिया एक माह में शुरू कर दी जाएगी। प्रदेश में किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे पहले उन्होंने उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में जिला सहकारी बैंक के मुख्यालय का शिलान्यास किया। उन्होंने यह भी कहा कि सहकारी बैंक का मुख्यालय आधुनिक सुविधायुक्त होगा।