RGAन्यूज़ उप संपादक अमरजीत सिंह
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद- बरेली, महोदय के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान स0पु0अधि0/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया था । जिसमें थाना बारादरी पुलिस द्वारा शादी में तमंचा लहराकर वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त शाहिर बेग उर्फ डम्पी पुत्र ओरंगजेब निवासी पी.के. नमकीन के सामने श्यामगंज थाना बारादरी बरेली उम्र 32 वर्ष को एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना बारदारी पर मु0अ0सं0 015/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
नाम पता अभियुक्त शाहिर बेग उर्फ डम्पी का अपराधिक इतिहासः-
शाहिर बेग उर्फ डम्पी पुत्र ओरंगजेब निवासी पी.के. नमकीन के सामने श्यामगंज थाना बारादरी बरेली
1. मु0अ0सं0 015/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बारादरी बरेली।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0
1. उ0नि0 ललित कुमार चौकी प्रभारी श्यामगंज थाना बारादरी बरेली ।
2. हे0का0 339 प्रमोद गौतम थाना बारादरी बरेली ।
3. हे0का0 970 रविन कुमार थाना बारादरी बरेली ।