![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News लखनऊ ब्यूरो चीफ
माल के सालेहनगर में एक छह साल की बच्ची सीएम योगी आदित्यनाथ को खड़ाऊं भेंट करना चाहती है। यह खड़ाऊं उसके पिता आनन्द शर्मा ने सीएम के लिए खुद बनाई थी। बिजली विभाग के संविदाकर्मी आनन्द की पांच नवम्बर को करंट से मौत हो गई थी। अब उनकी बिटिया रिमझिम ने जिद पकड़ ली है कि ‘पापा ने जो खड़ाऊं बनाई, उसे योगी बाबा को देना है'। लोगों ने बहुत समझाया लेकिन बिटिया मानने को तैयार नहीं है।तीन साल पहले मां भी चल बसी
रिमझिम की मां भी नहीं है। तीन साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि रिमझिम के पिता आनन्द शर्मा ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी कारीगरी से खड़ाऊं बनाए थे। कई बार उन्होंने सीएम तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। अपनी बिटिया रिमझिम को वह आप बीती सुनाते रहते थे। पिता की मृत्यु के बाद पहले तो रिमझिम कुछ दिन सदमे में रही। थोड़ा उबरी तो पिता की अंतिम इच्छा याद आई। पहले उसने गांव की प्रधान शांति देवी और कोटेदार आशीष सिंह से अपनी इच्छा बताई। उन लोगों ने कोशिश तो की लेकिन मुख्यमंत्री तक पहुंचना इतना आसान नहीं। ऐसे में उन लोगों ने मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर से मदद मांगी। सांसद कौशल किशोर का कहना है कि उनको इस बात की जानकारी नहीं थी कि आनन्द शर्मा ने सीएम के लिए खड़ाऊं बनवाई है। अब पूरा मामला संज्ञान में आया है तो वह खुद बच्ची को लेकर सीएम के पास जाएंगे।
रिमझिम का कोशिश
- छह साल की बच्ची सीएम योगी को भेंट करना चाहती है खड़ाऊं
- दो माह पहले पिता का हुआ दुर्घटना में निधन
- पिता ने बनाई थी खड़ाऊं सीएम के लिए