RGA न्यूज
रांची, कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामले में मंगलवार को गवाही हुई। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में दिल्ली की दवा कंपनी एंजील मेडीकेम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्कालीन कर्मचारी मुकेश नाथ ठाकुर ने गवाही दी। सीबीआइ की ओर से गवाही वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने दर्ज कराई।
मामले के अभियुक्तों को सप्ताह में एक दिन कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का आदेश हुआ है। ऐसे में डा. आरके राणा, जगदीश शर्मा सहित अन्य अभियुक्तों की सशरीर पेशी अदालत में हुई। वहीं लालू प्रसाद बीमार होने व रिम्स में भर्ती होने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो सके। लालू के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने बताया कि लालू के बीमार होने की सूचना अदालत को दी गई। कहा है कि लालू प्रसाद रिम्स में भर्ती हैं वहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में सशरीर उपस्थिति से छूट दी जाए। अदालत ने उन्हें आज की सशरीर उपस्थिति से छूट दे दी।