जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

Praveen Upadhayay's picture

‌RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में आज महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि आवारा व छुट्टा पशुओं द्वारा रोजाना फसलों को नुकसान व लोगों को जानलेवा चोटें पहुंचाई जा रही है इन छुटट व आवारा पशुओं को उचित स्थान पर रखा जाए ।

ज्ञापन को जिला कांग्रेस कमेटी के
प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने पढ़ कर सुनाया।

ज्ञापन देने से पूर्व शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा जिला बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों बिला को तहसीलों नगर पंचायतों ग्रामों में आवारा व छुट्टा पशु झुंड बनाकर घूमते रहते हैं और खेतों में घुस जाते हैं जिस कारण देश के अन्नदाता किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है उनकी फसलें को वह खा जाते हैं बर्बाद कर देते हैं जिस कारण देश के अन्नदाता किसानों पर आर्थिक मार पड़ रही है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि  ईन घूमने वाले छुट्टा व आवारा पशुओं को उचित स्थान पर रखने की व्यवस्था की जाए जहां पर इनको समय से चारा व पानी उपलब्ध हो सके ।

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा की छुट्टा व आवारा पशु झुंड बनाकर घूमते हैं और एकदम से दौड़ने लगते हैं जिस कारण लोगों को गंभीर चोटें आती है यह पशु देहातों के आबादी वाले क्षेत्रों में, संपर्क मार्गों पर, सड़कों पर घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे हमारी सरकार से मांग है कि तुरंत ही इन की उचित व्यवस्था की जाए जिससे किसानों व आम लोगों को राहत मिले ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा की इस डबल इंजन भाजपा सरकार में हर वर्ग त्रस्त है यह कहती कुछ है और करती कुछ है लगातार हवा हवाई बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं लेकिन आवारा वह छुट्टा जानवर जो लगातार घूम रहे हैं लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनको रखने की कोई भी उचित व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की जा रही है यह बड़े शर्म की बात है।

उपस्थित कांग्रेस जनों में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव सय्यद गुलफाम मियां, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, रियाजुल परधान, अमजद खान, इमरान रजा एडवोकेट, मुजाहिद खान, युसूफ नन्हे, अर्जुन सिंह, उस्मान खान , डॉ सरवत हुसैन हाशमी, मोबीन कुरैशी, शमीम आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.