दुष्कर्म के आरोपी व दरोगा द्वारा पीड़िता को धम काने पर पीड़िता ने दी थाना गेट पर आत्मदाह की धमकी

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA न्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा

 बरेली।जनपद बरेली के थाना क्षेत्र के ग्राम टिसुआ निबासी एक 32 बर्षीय मुस्लिम समुदाय महिला ने आज सुबह सीओ फरीदपुर को सौपे प्रार्थना पत्र में बताया कि दो माह पूर्व मोवीन पुत्र मोइनउद्दीन निबासी शाहजहांपुर ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अन्जाम दिया था जिसकी तहरीर पीड़िता ने थाना फतेहगँजपूर्वी में दी थी जिसे दरोगा इशरत अली ने बदलवा कर दूसरी तहरीर के आधार पर छेड़-छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था उसके बाद से आरोपी युवक दरोगा जी की दया दृष्टि से खुलेआम घूमकर पीड़िता को तरह-तरह की अश्लील गालियां देकर मुकदमा बापस न लेने पर पति-पत्नी के लिए अच्छा न रहने की धमकी दे रहा है।आरोपी द्वारा दी जा रही अश्लील ग़ालियों के साथ धमकी की शिकायत दरोगा इशरत अली से की तो दरोगा ने भी आरोपी से समझौता कर लेने की रॉय दी कहा तुम आरोपी का कुछ नहीं विगाड़ पाओगी वहीं आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने के विषय में अश्लील शब्दों का प्रयोग कर पूँछताछ करने पर पीड़िता ने बिरोध किया इसी बात पर दरोगा जी भड़क गए और पीड़िता से कहा तू झूंठी है तेरे साथ कुछ नहीं हुआ है तू रुपयों के लालच में मोबीन पर फोन द्वारा गाली देने का आरोप लगा रही है दरोगा गन्दी गालियां देते हुए चला गया उसके बाद दरोगा ने पीड़िता के फोन पर धमकी देने की बात भी लिखी है।पीड़िता ने मजबूर होकर आज प्रातःसीओ फरीदपुर गौरब कुमार को प्रार्थना पत्र देकर उक्त मामले में न्यायोचित कार्यवाही की माँग की और न्याय न मिलने पर गणतंत्र दिवस के दिन थाना फतेहगँजपूर्वी गेट पर आत्मदाह करने की धमकी दी है।सीओ फरीदपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए एलआईयु विभाग समेत तमाम विभागों ने पड़ताल प्रारम्भ कर दी है पीड़िता के प्रार्थना पत्र से पुलिस महकमे में खलवली मच गई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.