![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20230114-WA0074.jpg)
RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
पीलीभीत:- शारदा सागर खंड पीलीभीत की नहर पर अभयपुर मुल्लापुर मार्ग पर बन रही पुलिया का विधायक डॉ एम पी आर्य ने किया निरीक्षण जिसमें मौके पर पुलिया के सरियों के जाल में सरियों की संख्या कम होने पर सहायक अधिशासी अभियंता नंदलाल से नाराजगी जताई साथ ही मौके पर बजरफुट भी गन्दा पड़ा हुआ था विधायक डॉ एम पी आर्य ने कहा कि पुलिया में सरियों को पूरा कर ही गुणवत्ता से पुलिया बनाई जाए जिससे कि सरकारी धनराशि का दुरुपयोग म हो और क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान हो साथ मे सुंदरी मंडल अध्यक्ष शशी कपूर ने मिस्त्री से सरियों का मानक पूछा तो मिस्त्री ने कहा जितने बताई उतनी डाली गई साथ मे सर्वेश गंगवार, भानु गंगवार , छत्रपाल आदि रहे