![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ के बीच अहम बैठक होगी। दोनों प्रधानमंत्री के बीच विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। पीएम मोदी सुबह 10 बजे बड़ालालपुर स्थित स्टेडियम में पहुंचकर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मॉरीशस के प्रो. रेशमी रामदोनी की किताब 'एंसिएंट इंडियन कल्चर एंड सिविलाइजेशन' का विमोचन होगा। साथ ही 'भारत को जानिये क्विज' के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
सम्मेलन का दूसरा सत्र पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित किया गया है। इस सत्र में पीएम मोदी एवं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ की मुलाकात होगी। दोपहर में प्रधानमंत्री करीब सौ विशिष्ट प्रवासियों के साथ लंच करेंगे। उसके बाद साइबर क्षमता एवं भारत में अवसर एवं चुनौतियों पर प्रवासियों के साथ चर्चा होगी। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। शाम को फिल्म अभिनेत्री सांसद हेमामालिनी का शिवतांडव नृत्य होगा।