कमांडर ने साक्षात्कार में परखी 186 रिक्रूट की प्रतिभा

Praveen Upadhayay's picture

बिजनौर : पुलिस लाइन में एसपी ने साक्षात्कार में 186 रिक्रूट की प्रतिभाओं का आकलन किया। सत्तर अंकों के साक्षात्कार में पांच ¨बदुओं पर पूछे सवालों योग्यता परखी। इस दौरान कई रिक्रूट एसपी के सवालों में उलझ गए। पुलिस लाइन में छह माह से रिक्रूटों की ट्रे¨नग चल रही थी।...

RGA News बिजनौर : पुलिस लाइन में एसपी ने साक्षात्कार में 186 रिक्रूट की प्रतिभाओं का आकलन किया। सत्तर अंकों के साक्षात्कार में पांच ¨बदुओं पर पूछे सवालों योग्यता परखी। इस दौरान कई रिक्रूट एसपी के सवालों में उलझ गए। पुलिस लाइन में छह माह से रिक्रूटों की ट्रे¨नग चल रही थी।

पुलिस लाइन में सिपाही पद पर भर्ती हुए रिक्रूटों की छह माह की ट्रे¨नग चल रही है। ट्रे¨नग पूरी होने के बाद 70 अंकों का साक्षात्कार होता है। दो दिन तक एसपी ने 186 रिक्रूट का साक्षात्कार लिया। सत्तर नंबरों के साक्षात्कार को पांच हिस्से में बांटा गया। एसपी संजीव त्यागी ने रिक्रूटों से 14-14 नंबरों के पांच पार्ट में साक्षात्कार पूरा किया। इस दौरान रिक्रूटों से नेतृत्व क्षमता, खेलकूद, सांस्कृतिक रुचि, कक्षा मॉनीट¨रग व टोली कमांडर पर सवाल पूछे गए। नेतृत्व क्षमता व टोली कमांडर पर पूछे गए सवालों पर कई रिक्रूट उलझते नजर आए। 35 नंबर प्राप्त करने वालें रिक्रूट को पास माना गया। इंटरव्यूह में पंकज त्यागी ने सत्तर में से सर्वाधिक 63 व विष्णु को न्यूनतम 37 अंक पाए। साक्षात्कार अंकों रिक्रूट के व्यक्तित्व व अतिरिक्त गुणवत्ता के परखा जाता है।

24 को होगी पा¨सग आउट परेड

ट्रे¨नग पूरी कर चुके 186 रिक्रूटों की 24 जनवरी को पुलिस लाइन में पा¨सग आउट परेड आयोजित की जाएगी। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि परेड में मुरादाबाद मंडल के अपर रेल प्रबंधक, यातायात अश्वनी कुमार मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में टॉपर रिक्रूटों को सम्मानित किया जाएगा। चूंकि इनडोर के आठ विषय व आउट डोर के दस विषय पर परीक्षा आयोजित की गई है। इस दौरान 18 विषय के टॉपर व इनडोर व आउडर के सभी विषयों के टॉपरों को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस लाइन में तैयारी शुरु कर दी गई है। ट्रे¨नग के बाद रिक्रूट फील्ड की ट्रे¨नग के लिए बरेली चले जायेंगे।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.