![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बरेली :- जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संचालित योजना के निर्धारित कार्यक्रमों से अवगत कराते हुये बताया कि दिनांक 22.01.2019 को बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत रैली का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से सेठ दमोदर स्वरुप पार्क तक रैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। समस्त तहसील एवं ब्लाक में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यायलयों में कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट, एस0पी0 ट्रैफिक, जिलरा प्रोबेशन अधिकारी, स्कूली छात्र/छात्राओं, एन0सी0सी0, डी0आई0ओ0एस0, शिक्षक/शिक्षकायें एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ शपथ लेकर बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ को सफल बनायेंगे और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 23.01.2019 को महिला जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला द्वारा कन्या जन्मोत्सव समारोह मनाया जायेंगा। दिनांक 24.01.2019 को अर्बन हाट में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर जनपद स्तरीय समारोह/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जनपद के विद्यालय प्रबन्ध समिति, गर्ल फ्रैडिली पंचायत, लोकल चैम्पियन तथा सी0डी0पी0ओ0, जिन्होने अपने क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य किया है को सम्मानित किया जायेगा। दिनांक 25.01़.2019 को जनपद के विभिन्न चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत पचौमी, फरीदपुर एवं भगवानपुर जिही, भुता में सामुदायिक बैठक एवं फिल्म शो का आयोजन किया जायेगा। दिनांक 26.01.2019 को ब्लाक भुता में बाल विवाह एवं पांक्सो एक्ट पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत एन0जी0ओ0, आशा, ए0एन0एम व ग्राम पधानों आदि को जोडा जाये। अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओ अभियान में अपना पूर्ण सहायोग देते हुये कार्यक्रम को सफल बनाये।
बैठक में डी0पी0ओ0, डी0आई0ओ0एस0, एल0डी0एम0, बी0एस0ए0, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सिविल जज, महिला थाना सहित सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।