![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News bly
बरेली:- मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में नाराजगी व्यक्त करते हुये दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किये गये प्रयासों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि जनपद वार सड़क दुर्घटनाओं की पूर्ण विवरणात्मक रिपोर्ट होनी चाहिये जिससे यह मालूम हो सके किस कारण, किस कमी की बजह से दुर्घटना हुई है उसका भी विवरण हो। मण्डलायुक्त ने बैठक में कहा कि सम्बन्धित अधिकारी ही बैठक में प्रतिभाग लें, अपने प्रतिनिधियों को बैठक में न भेजे।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक हर दो माह में बैठक अवश्य होनी चाहिये। मण्डलायुक्त ने यह भी निदेश दिये कि चिन्हित ब्लैक स्पाट के प्रति किये गये सुधारात्मक कार्यो की मय फोटो सहित विवरण उपलब्ध कराये। उन्होने आर0टी0ओ0 प्रवर्तन को निर्देश दिये कि किये जा रहे सुधारात्मक कार्यो के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को व्हाटसप ग्रुप से जोड़ा जाये। मण्डलायुक्त ने सेलेशियम स्कीम के तहत दिये जाने वाले राहत धनराशि के सम्बन्ध में बदायूं व पीलीभीत से लम्बित एवं निस्तारण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने सार्वजनिक सेवायान से घाटित दुर्घटनाओं में परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने वाले सहायता राशि के लम्बित मामलों पर जनपद वार समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों को एक माह के अन्दर निस्तारण किया जाये। मण्डलायुक्त ने एस0पी0 ट्रैफिक को निर्देश दिये कि जो भी चालान किये जाये उसको निर्धारित प्रारुप के अनुसार ही चालान किये जाये।
इस अवसर पर डी0आई0जी0, ए0डी0एम0 सिटी, आर0टी0ओ0 प्रशा0, आर0टी0ओ0 प्रवर्तन, अपर निदेशक स्वास्थ्य, नगर निगम, पी0डब्लू0डी0, सहित मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित थे।