LIVE INDvsNZ; 1st ODI: 24वें ओवर तक न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इतिहास रचने के बाद भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड पहुंची है, जहां दोनों टीमें के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज मैक्लीन पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। अंबाती रायुडू और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। वहीं दिनेश कार्तिक और रवीन्द्र जडेजा को बाहर बैठाया गया है। 

09:15 AM: न्यूजीलैंड की टीम ने 23वें ओवर में अपने सौ रन पूरे किए। केल विलियमसन और हेनरी निकोल्स की जोड़ी क्रीज पर है। भारत की ओर से अब तक भुवी, शमी, शंकर, चहल, कुलदीप और केदार ने गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाएं हैं। सफलता सिर्फ चहल और शमी को ही मिली है।

09:01 AM : मोहम्मद शमी के बाद युजवेंद्र चहल ने भी न्यूजीलैंड को दोहरा झटका दिया। उन्होंने रॉस टेलर (24) के बाद टॉम लैथम (11) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। न्यूजीलैंड की टीम ने 76 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स की जोड़ी क्रीज पर है।

08:48 AM: विजय शंकर की गेंद पर केदार जाधव ने न्यूजीलैंड के कप्तान ​केन विलियमसन का आसान कैच छोड़ दिया। शंकर की शॉर्ट लेंथ गेंद पर विलियमसन ने पुल शॉट खेला मगर गेंद को जमीन पर नहीं रखे सके। गेंद फाइन लेग पर सीधे केदार जाधव के हाथ में गई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके।

08:41 AM: युजवेंद्र चहल ने रॉस टेलर को 24 रन के निजी योग पर कॉट एंड बोल्ड कर न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 54 रन कर दिया। कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम की जोड़ी क्रीज पर हैं।

08:15 AM मोहम्मद शमी और भुवी के ओवर्स के बाद गेंदबाजी में बदलाव हुआ है। ऑलराउंडर विजय शंकर को अटैक पर बुलाया गया है। जिन्होंने मेलबर्न में डेब्यू किया था।

07:50 AM: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यहां एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जैसे ही शमी ने गप्टिल को बोल्ड किया था, उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने विकेट का शतक पूरा कर लिया था और वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 56 मैचों में इस सफलता को हासिल किया।

07:50 AM: भारत को दूसरा विकेट भी जल्दी मिल गया है। इस बार कोलिन मुनरो को शमी गुप्टिल की तरह क्लीन बोल्ड कर दिया। 

07:40 AM: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को पहला झटका देते हुए मार्टिन गुप्टिन को वापस पवेलियन भेज दिया है। उन्होंने 5 रन बनाए।

07:30 AM: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच शुरू हो गया है।

07:20 AM: भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। अंबाती रायुडू और कुलदीप यादव की वापसी हुई है। वहीं दिनेश कार्तिक और रवीन्द्र जडेजा को बाहर बैठाया गया है।

07:15 AM: 

टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, एमएस धोनी, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: मार्टिल गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉल लैथम, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, ब्रैकवेल, टिम साउदी, ल्यूक फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

07:05 AM: 

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.