RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली
नगर के बिजौरिया मार्ग स्थित एक्सीलेंट फिजिक्स क्लासेस की कोचिंग में कक्षा 12 के छात्र व छात्राओं का विदाई समारोह नगर के बृज मायालॉन में आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा के बारे में अच्छे नंबर लाने के लिए कोचिंग के एमडी एन एच अंसारी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर अपनी शुभकामनाएं दी।विदाई समारोह में मिस्टर व मिस फेयरवेल को भी चुना गया।मिस्टर फेयरवेल गुलफाम और मिस फेयरवेल अनम बी रही।स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिछोला के मोहम्मद हसीन रहे। विदाई समारोह में मौजूद नाजिर सर, बरेली मिरर के एंकर सज्जाद सईद, कारवां टीवी के पत्रकार रियाज गुड्डू, पत्रकर सरीफुदीन ,हसीन दानिश,सलीम,यासीन, आमिर आदि ने कोचिंग के बच्चों को प्रोत्साहित कर अपनी शुभकामनाएं दी।