![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20230215-WA0057.jpg)
RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बरेली ने 28 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही विश्व प्रसिद्ध एतिहासिक रामलीला स्थल का सर्वेक्षण किया, उसके बाद महामंत्री अंशु सक्सेना के निवास पर बैठक में इससे संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई जिसमें अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने अभिनय करने आने वाले रामलीला पात्रों के निवास व अन्य व्यय के संदर्भ में बताया, युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने राम बारात के रास्ते में टूटी हुई सड़कों का मुद्दा उठाया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने रथों की स्थिति तथा पात्रों की वेशभूषा के संदर्भ में अपना मशविरा दिया, अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी-अपनी राय दी। गौरव सक्सेना ने बताया कि निदेशक संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर रामलीला स्थल के सर्वेक्षण का अनुरोध किया जिसके फलस्वरुप बैठक में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी स्वयं उपस्थित रहे और निरीक्षण भी किया। बैठक में अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशु सक्सेना, संजीव रस्तोगी, विवेक शर्मा, नीरज रस्तोगी, सुरेश कटिहा, राजू मिश्रा, शिवम रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, नवीन शर्मा, कौशिक टण्डन उपस्थित रहे।