RGA न्यूज: अब बरेली कॉलेज में बनेगा जनसूचना केंद्र

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

बरेली कॉलेज में अब छात्रों को जानकारी के लिए विभाग दर विभाग भटकना नहीं पड़ेगा. हर साल करीब 60 छात्र-छात्राओं की समस्या के मद्देनजर प्रबंध समिति ने बैठक के दौरान कैंपस में जनसूचना केंद्र बनवाने पर मुहर लगा दी. साइकिल स्टैंड के स्थान पर भवन बनवाकर ऊपरी तल पर सूचना केंद्र का दफ्तर बनाया जाएगा.

प्रबंध समिति ने परीक्षा भवन के पास ही दो हजार की छात्र संख्या वाला एक दूसरा परीक्षा भवन निर्माण कराने का प्रस्ताव पास कर दिया. ये भवन बनते ही परीक्षा सेंट्रलाइज्ड हो जाएंगी. स्पो‌र्ट्स भवन की नई छत डाली जाएगी.

बैठक में सबसे पहले नवागत डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान प्रबंध समिति के सचिव देवमूर्ति, प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. हालांकि बैठक में डीएम उपस्थित नहीं हो सके.

गुलेराना का इस्तीफा मंजूररूपेश बाहर

अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष से अभद्रता करने वाले अस्थाई कर्मचारी सनी उर्फ रूपेश की सेवा समाप्त कर दी गई है, जबकि लाइब्रेरी में तैनात गुले राना ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया था. समिति ने उसे स्वीकार कर लिया.

वहीं राजनीति विज्ञान की शिक्षक ममता यादव का अवैतनिक अवकाश रद कर दिया गया है. वे लंबे समय से अवैतनिक अवकाश ले रही थीं. चर्चा है कि उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में ज्वाइन कर लिया है.

आउटसोर्सिग से कर्मचारी रखने पर मंथन

कॉलेज में अस्थायी कर्मचारियों के वेतन का संकट बना है. कॉलेज प्रशासन का दावा है कि वेतन के लिए फंड नहीं है. प्रबंध समिति ने ये सुझाया कि कर्मियों को आउटसोर्सिग से रखने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा.

कानूनी शर्ते प्रक्रिया देखी जाएंगी. इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा. दरअसल, गत वर्ष समिति ने कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं. 60 दिन के आंदोलन के बाद इनकी बहाली हुई थी. समिति से मिली मंजूरी

जनसूचना केंद्र और नया परीक्षा भवन बनवाने की समिति ने मंजूरी दे दी है. कैंपस में इसकी सख्त जरूरत थी.

डॉ. अजय शर्माप्राचार्य बरेली कॉलेज

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.