प्रकाशनार्थ
बरेली आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस कमेटी एन एस यू आई के नेतृत्व में अग्निवीर अग्निपथ योजना के विरोध में एम जे पी रोहिलखंड विश्विद्यालय गेट के सामने छात्र कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो नदीम सिद्दीकी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव साहिब सिंह ने अपने तमाम साथियों के साथ भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी विरोध प्रदर्शन कर धरना प्रदर्शन किया ।
छात्र कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो नदीम सिद्दीकी ने बताया कि भाजपा सरकार युवा विरोधी सरकार है जिस कारण आज आज हम लोगों को अग्निवीर के विरोध में सड़कों पर उतरना पड़ा है यह अग्निवीर योजना पूरी तरह से छात्रों व युवों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है भाजपा की डबल इंजन सरकार सिर्फ सपने दिखा रही है उसने वादा किया था हर साल 2 करोड बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन आज वह सब हवा-हवाई साबित हो रहा है बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है जिस कारण युवाओं के अंदर हताशा निराशा भी बढ़ती जा रही है अब देश और प्रदेश का युवा कांग्रेस पार्टी की ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद माननीय राहुल गांधी की ओर देख रहा है युवाओं की समझ में आ गया है कि कांग्रेस पार्टी ही युवाओं का भविष्य उज्जवल बना सकती है ।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव साहिब सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में नोएडा के जीतू ने चार साल से लगातार सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है लेकिन सरकार सेना में भर्ती निकाल नही रही है फिर इस छात्र युवा विरोधी सरकार ने सेना को को चार साल की अग्निवीर योजना में बदल दिया जिसमे फेल होने के बाद उस युवा ने आत्महत्या कर ली ।
इसको खुदकुशी नही मानता मैं इसको सरकार के द्वारा की गई हत्या कहूंगा।और जब तक यह निकम्मी सरकार इस युवा विरोधी अग्निवीर योजना को वापस नही लेती है तब तक हम कांग्रेसी इसी तरह सड़कों पर उतरकर देश व युवाओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई से अज़हर एडवोकेट ,आशिक़ ,गौरव, अरशद , युवा कांग्रेस सोशल मीडिया समन्वयक हर्षित दुवे, युवा नेता संदीप चौधरी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आसिफ अली ,फतेह सिह ,कुलदीप सिह, मो हसनैन सहित बड़ी संख्या में छात्र व युवा उपस्थित रहे