देश  के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 वी जयंती मनाई गई

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ बरेली

देश  के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 वी जयंती मनाई गई

बरेली। अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ परिवार के तत्वावधान में कचहरी स्थित बड़ा वकालत खाना के मंदिर परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122 वी जयंती विचार गोष्ठी आयोजित कर मनाई गई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष चंद्र जौहरी ने की  मुख्य अतिथि समाजसेवी अधिवक्ता अजय कुमार सक्सेना रहे 
  कार्यक्रम का शुभारंभ नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं राष्ट्र गान प्रस्तुत कर हुआ
  प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चि. उ. प्र. श्री उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने नेताजी के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी देश के ऐसे महानायकों में से एक हैं जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उनके संघर्षों और देश सेवा के जज्बे के कारण ही महात्मा गांधी ने उन्हें देशभक्तों का देशभक्त कहा था अपने सार्वजनिक जीवन में उन्हें 11 बार कारावास की सजा दी गई 1941 में जर्मनी पहुंचे और हिटलर से मुलाकात कर आजाद हिंद फौज की स्थापना की उनका नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए देशभक्ति की भावना जागृत की ऐसे महानायक को हम शत् शत् नमन करते हैं।
  कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र जौहरी ने कहा कि नेता जी ने 1920 की आई सी एस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेताजी अंग्रेजों के सानिध्य में काम नहीं करना चाहते थे और महात्मा गांधी की सलाह पर वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए काम करने लगे
  जिला अध्यक्ष नितिन सत्यम ने कहा कि 18 अगस्त 1945 को ताईहोकू हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त में नेताजी की मृत्यु के रहस्य के तथ्यों को केंद्र सरकार सार्वजनिक करे ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी 
    कार्यक्रम में सर्व श्री प्रदेश महासचिव पश्चि. उ. प्र. श्री प्रवीण सक्सेना एड. ,प्रदेश सचिव पश्चि. उ. प्र. श्री पुनीत जौहरी एड., सुनील कुमार सक्सेना, संदीप कुमार एड.,बनवारी लाल ,दीप नारायण, रजनीश कुमार, गजेंद्र पटेल, अजय कुमार, बृजेश चंद्र, भगवतशरण, हिम्मत भंडारी, अशोक कुमार सक्सेना, धीरज सक्सेना, राकेश सक्सेना, हसन मियां, दिग्विजय नागर, किशनलाल सक्सेना, एवं शिवम सक्सेना आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजक उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.