भीषण हादसा: तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा मैजिक पलटने से नीचे दबे 5 लोगों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ फैजाबाद अयोध्या संवाददाता

यूपी के अयोध्‍या में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाइवे पर स्थित मुजफ्फरा गांव में हुआ। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा मैजिक पलटने से उसके नीचे दबकर लोगों ने दम तोड़ द‍िया।

अयोध्या:- रामनगरी के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हैं। रुदौली में गुरुवार की सुबह नेशनल हाइवे पर स्थित मुजफ्फरा गांव में हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक सीतापुर जिले का एक फेरीवाला निरमा बेचने गांव में अपनी बाइक से आया था। फेरीवाले के आने पर महिलाएं व बच्चे गांव में एकत्र होकर सामान खरीद रहे थे। तभी अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित टाटा मैजिक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक से ब्रेक लगाया और पलट गई। टाटा मैजिक के पलटने से सभी फेरी वाले सहित महिलाएं व बच्चे वाहन के नीचे दब गए। चारों तरफ चीख पुकार मच गई और पुलिस को सूचना दी गई।

घटना के वक्त विधानसभा सदन में हिस्सा लेने जा रहे विधायक रामचंद्र यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजवाया। शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं पूराकलंदर के बनके गांव के पास गन्ना लदी खड़ी ट्राली से बाइक सवार दो युवक टकरा गए, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

रुदौली के हयातनगर निवासी सुनील कुमार यादव व हलीम नगर निवासी इब्राहिम बुधवार की देर रात बाइक से जा रहे थे। पूराकलंदर के बनके गांव भक्ति के पुरवा के सामने जमूरतगंज-गंगोली मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी गन्ना लदी ट्राली से अनियंत्रित होकर टकरा गए, जिससे घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गई, जबकि इब्राहिम घायल है। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि ट्राली व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.