थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो किया गिरफ्तार,

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ उप संपादक अवधेश शर्मा
बरेली:-थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो किया गया गिरफ्तार, कब्जे से छोटा हाथी वाहन , चोरी किये गये लोहे के एंगल व दो नाजायज तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद।*
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अवैध असलाहों के निर्माण एवं क्रय-विक्रय की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में , श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली के कुशल निर्देशन मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.2023 को समय करीब 13.05 बजे  मुखबिर की सूचना पर ग्राम प्रेमनगर गोटिया उडलाजीगर से दो अभियुक्त जिसमें 1. नफीस पुत्र बुन्दे शाह निवासी ग्राम पुरनापुर थाना बिथरीचैनपुर बरेली जो छोटा हाथी चला रहा था जो दिनांक  26.12.2022 से मु0अ0सं0-646/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट में वांछित था को चोरी किये गये लोहे के एंगल व एक तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त 2. मुन्ना लाल पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम व थाना बिथरीचैनपुर बरेली को चोरी किये गये लोहे के एंगल तथा एक 315 बोर तमन्चा नाजायज व एक जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ के साथ गिरफ्तार किये गये है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे थाना बिथरीचैनपुर मु0अ0स0-72/23 धारा 414 भादवि व मु0अ0सं-73/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0- 74/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये है। अभियुक्त नफीस ने अपने छोटे हाथी रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 25 बीटी 2796 के बारे में बताया कि इस छोटे हाथी का इस्तेमाल में गौवंशीय पशुओं को लाने व ले जाने  के रुप में इस्तेमाल करता हूँ जिसके कागजात न होने के कारण छोटे हाथी को धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण*
1.नफीस पुत्र बुन्दे शाह निवासी ग्राम पुरनापुर थाना बिथरीचैनपुर बरेली।
2. मुन्ना लाल पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम व थाना बिथरीचैनपुर बरेली।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त नफीस उपरोक्त*
1.मु0अ0सं0 646/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली । 
2. मु0अ0स0- 72/23 धारा 414 भादवि थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली ।  
3. मु0अ0सं- 73/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली । 
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुन्ना लाल उपरोक्त* 
1.मु0अ0सं0 646/22 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली । 
2. मु0अ0स0- 72/23 धारा 414 भादवि थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली ।  
3. मु0अ0सं- 74/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली
4. मु0अ0सं0- 721 ए /05 धारा 325/504/506 भादवि थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली
5.मु0अ0स0- 284/14 धारा 60 एक्स आई एक्ट थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली
6.मु0अ0स0- 426/14 धारा 379/411 भादवि थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली
7. मु0अ0स0- 141/16 धारा 110 जी थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली
*बरामदगी का विवरणः-*
दो  तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर , चोरी किये गये लोहे के एंगल व एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नं0 युपी 25 बीटी 2796
*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 रामनरेश थाना बिथरीचैनपुर,बरेली।
2.उ0नि0 देवेश थाना बिथरीचैनपुर,बरेली।
3.हे0का0 736 चन्द्रहास थाना बिथरीचैनपुर,बरेली।
4.का0 2936 आशुतोष । थाना बिथरीचैनपुर,बरेली।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.