

RGAन्यूज़ बरेली
बरेली,:-जिला कांग्रेस कमेटी, बरेली का एक शिष्टमंडल जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा की अगुवाई में प्राइवेट एंबुलेंस की लचर व्यवस्था एवं मनमाना किराया वसूलने के संबंध में संभागीय परिवहन अधिकारी इंफोर्समेंट की अनुपस्थिति में ए आर टी ओ ( प्रशासन) मनोज सिंह से मिला और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा l
सिस्ट मंडल में शामिल कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट एवं अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आसिफ अली ने ए आर टी ओ मनोज सिंह को बताया के महानगर में अस्पतालों के बाहर जो प्राइवेट एंबुलेंस चल रही हैं उनकी दशा काफी सोचनीय व दयनीय है कई बार देखने को यह मिलता है कि जुगाड़ू और खटारा एंबुलेंस से मरीजों को ले जाया जा रहा है, क्योंकि एंबुलेंस आपातकालीन सेवा का वाहन होता है, इस कारण से पुलिस और परिवहन विभाग उनका निरीक्षण जल्दी नहीं कर पाता है, जिस कारण भी बे बेखौफ होकर तमाम मानकों को धता बताकर एंबुलेंस का संचालन करते रहते हैं l उन्होंने यह भी बताया कि कई बार एंबुलेंस के हेल्पर ड्राइविंग सीट पर बिना वैध ड्राइवर लाइसेंस के असुरक्षित रूप से एंबुलेंस चलाते मिल जाएंगे और ऐसी स्थिति में लाइसेंस दिखाने पर बे टालमटोल की नीति अपनाते हैं l
नेताओं ने उन्हें यह भी बताया कि इमरजेंसी के समय मरीज को अस्पताल ले जाने पर सामान्य मारुति वैन वाली एंबुलेंस का किराया मनमाने तरीके से ₹200 से लेकर ₹300 प्रति किलोमीटर तक वसूलते हैं और यदि कोई ड्राइवर मरीज को एंबुलेंस में चढ़ाने व उतारने में मदद करता है तो उसके ₹200 अलग से भी मांग करते हैं , जो मानवीय आधार के मद्देनजर अत्यंत घातक कार्य है l उन्होंने यह भी बताया कि विगत दिनों पीलीभीत बायपास के पवन विहार से खुशलोक अस्पताल स्टेडियम रोड ले जाने के 4 किलोमीटर के मार्ग पर महिंद्रा कार जैसी कार पर बनी सामान्य एंबुलेंस का किराया रिंकू नामक चालक ने 3600 रुपए वसूला, जिसकी शिकायत जिला कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय पर भी की गई थी l
शिकायत के बाद एआरटीओ महोदय ने एआरटीओ इंफोर्समेंट को तुरंत आदेश कर ऐसी तमाम प्राइवेट एंबुलेंस की जांच कराने का आदेश दिया है l इस संबंध में कल भी संभागीय परिवहन अधिकारी एनफोर्समेंट से भी टेलीफोन पर शिकायत की गई थी, उन्होंने फोन पर ही तमाम प्राइवेट एंबुलेंस की जांच कराने के लिए कहा था I
सिस्ट मंडल में सर्वश्री कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आसिफ अली, वसीम खान, पवन कुमार, राकिब अली एवं गौरव भारती आदि उपस्थित थे l