

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- चीफ गेस्ट आई पी एस नुरुल हसन साहब ने शो की शोभा बढ़ाई
मिस्टर बरेली मुन्ना शबाब हुसैन
और
नॉर्थ इंडिया
नईम खान बने
मुशाहिद खान और अम्मार हुसैन ने बताया कि
हम ये चैम्पियनशिप
इसलिए करते है जिससे लोग नशीले
वस्तु से दूर रहे जाजिस की भूमिका मिस्टर इंडिया फहीम रजा और उन के साथियों ने निभाई
अरशद रजा ने बताया कि मिस्टर इंडिया मुशाहिद खान की गेस्ट पोजिंग हुए जिससे पब्लिक में जोश आया और काफी सारे लोगों ने नशीला पधारत छोड़ कर जिम ज्वाइन करने की बात की
स्टार न्यूट्रीशन टीम मौजूद रही
असीम खान
राहिल खान
सैफ
अफगानी आकासिर
उमैर रजा
रिजवान
मुनीश
मोमिन रजा
उमैर रजा
आधी मौजूद रहे खिलाड़ियों का बहुत अच्छा स्वागत किया गया।