77 लाख रुपये का बजट मिलने के बाद भी सड़क बदहाल, वाहन चालक हो रहे घायल 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी की  सड़क कई वर्षों से है बदहाल। शासन से 77 लाख रुपये का बजट मिलने के बाद भी नहीं हो रहा निर्माण। कस्बे की दो किलोमीटर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे। लोगों का चलना हुआ मुश्किल, वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हो रहे घायल। मीरगंज विधायक डॉ डीसी ने कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क निर्माण का दिया था प्रस्ताव एवं इसी तरह सड़क निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के द्वारा कई लखनऊ दिल्ली चक्कर काटने व मंत्रियों से मिलने के बाद भी नहीं हो रहा सड़क का निर्माण। 

जानकारी के अनुसार पश्चिमी (नेशनल हाईवे) राष्ट्रीय राजमार्ग से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को जाने वाली दो किलोमीटर सड़क सन 2015 में बनने के बाद कई वर्षों से बदहाल है। सड़क निर्माण को लेकर युवा अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत दर्जनों मंत्रियों से मिलकर 2 वर्ष से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने भी कई बार मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया था। मगर एनएचआई व पीडब्ल्यूडी बीच में फंसी फतेहगंज पश्चिमी की दो किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए सड़क को एनएचआई से लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश को ट्रांसफर करने में सात वर्ष लग गए। वहीं सड़क जर्जर होने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर एनएचआई ने अगस्त 2021 को सड़क लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी।  17 अगस्त 2021 को ही तत्कालीन मुख्य अभियंता एम निसार के नेतृत्व में 2 घंटे में ही एस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया। धनराशि जारी करने में 1 वर्ष गुजर गया। 11 नवंबर सन 2022 को शासन ने 77 लाख रुपये सड़क निर्माण के जारी होने के बाद कोहरे के कारण निर्माण रुक गया। विभाग ने ठंड में निर्माण न कराने की असमर्थता जताई। मामले को फिर मुख्यमंत्री कार्यालय तक लिखा पढ़ी कर भेजा गया। जिस पर 14 फरवरी को अधिशासी अभियंता नारायण सिंह ने शासन को पत्र जारी कर अवगत कराया कि सड़क निर्माण की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं व अनुबंध भी गठन हो चुका है। मगर सर्दी का मौसम खत्म होने के बाद भी सड़क निर्माण शुरू नहीं हो रहा है। ठेकेदार पर विभाग की मेहरबानी से इतने काम है कि वो वर्षों से टूटी मात्र दो किलोमीटर निर्माण को आए दिन कोई ना कोई समस्या जताकर निर्माण प्रक्रिया शुरू नहीं कर रहा है। इससे जनता में काफी रोष व्याप्त है।            

बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.