

RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली आज वार्ड नंबर 34 परतापुर चौधरी में महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर 34 परतापुर चौधरी से कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्षद के आवेदक प्रत्याशी अफजाल हुसैन ने किया ।
रोजा इफ्तार के बाद एक बैठक हुई जिस में उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किए ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी प्यार और भाईचारा बढ़ता है उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश की स्थिति है किसी से छुपी नहीं है किस तरह से मनमानी चल रही है विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है जिस कारण लोगों के अंदर आक्रोश है और जिसका परिणाम आगामी नगर निकाय चुनाव में दिखाई देगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महापौर पद के कांग्रेस पार्टी के आवेदक प्रत्याशी डॉक्टर के० बी० त्रिपाठी ने कहा आज बरेली शहर की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है की लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो चुका है जगह जगह सड़कें खुदी पडी है सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है डबल इंजन भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण गरीब, मध्यवर्ग आदि परेशान है शहर बरेली में सौंदर्यीकरण के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है घनी बस्तियों का बुरा हाल है वहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में अफजाल हुसैन, जिला महासचिव जिया उर रहमान, महानगर प्रवक्ता योगेश जोहरी, अमजद खान, रोहित पाठक, सिराज उद्दीपन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे