बीएसए को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बेसिक शिक्षा समिति प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने किया स्वागत 

Praveen Upadhayay's picture

 

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह फतेहगंज मीरगंज

जनपद बरेली _  बरेली बीएसए को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना एवं अन्य लोगों ने बरेली बीएसए डॉक्टर विनय कुमार का फूल माला पहनाकर (भव्य भिनन्दन) जोरदार स्वागत  किया। उसके बाद समारोह को (संचालित) संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि डाक्टर विनय ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर बरेली का नाम रोशन किया है। इसी के साथ अपने मात पिता अपनी जन्मस्थली और अपने देश का नाम भी रोशन किया है।         

प्रदेशाध्यक्ष सक्सेना ने बताया डॉक्टर विनय कुमार का अयोध्या में 1982 में जन्म हुआ था। डॉक्टर विनय कुमार ने साकेत महाविद्यालय अयोध्या, राजस्थान विश्वविद्यालय व जौनपुर में  एमए, पीएचडी व बीएड करके शिक्षण संस्थानों को भी गौरवान्वित किया।  प्रदेशाध्यक्ष श्री सक्सेना ने डॉ विनय कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि सन् 1980 के बाद वे एकमात्र बीएसए हैं जिन्होंने बरेली में लगातार तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण किया उनसे मिलकर ऐसा लगता है कि अधिकारी से नहीं अपने भाई से मिल रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि आरटीइ की शुल्क प्रतिपूर्ति के अन्तर्गत स्कूलों को हाल ही में एक करोड़ निन्यानबे लाख वितरित किए गए। यह धन वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। जिसके के लिए बीएसए के साथ ही उनका कार्यकाल भी अभिनन्दनीय है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बीएसए डॉ विनय ने कहा कि वे समिति के अभिनन्दन से अभिभूत हैं। उनको  पुरुस्कार अकेले नहीं मिला बल्कि  परिषदीय स्कूलों व समिति के स्कूलों को भी मिला है। जिनके शिक्षकों के सहयोग व परिश्रम से कोरोना काल में हुनर प्रतियोगिता में उन्नीस हजार बच्चों ने भाग लिया । उन्होंने ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शासन की नीति के अनुसार कार्य करने की है।      
शिक्षक व स्कूल संचालक व्यर्थ में‌ परेशान न हो। भव्य समारोह कार्यक्रम में समिति प्रदेश पदाधिकारियों सुरेश कुमार यादव, डॉक्टर क़दीर अहमद, अधिवक्ता अभय सिंह भटनागर, अभिषेक द्विवेदी, राकेश विक्रम सक्सेना, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, प्रदीप कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा सहित स्कूल प्रबंधकों अनिल गंगवार, वीरेंद्र कुमार शर्मा, आर के सक्सेना, अशोक सिद्धार्थ, राजेश सक्सेना आदि  ने बीएसए को माल्यार्पण कर, शाल उढ़ा कर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर अमन कमेटी के मोहम्मद कासिम, पाकीज़ा खान, खुशनुमा खान, मोनू खान, शाहरुख खान ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर बीएसए को सम्मानित किया। अन्त में समिति के लोगों ने मिष्ठान वितरण किया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.