

RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह फतेहगंज
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के सर्राफा व्यापारी राम गुप्ता ने बताया अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे परम पूज्यनीय पिताजी श्री राजीव गुप्ता जी पुत्र स्वर्गीय सुरेश गुप्ता का स्वर्गवास दिनांक 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को हो गया था। उनका दसवां संस्कार 12 अप्रैल 2023 दिन बुधवार को प्रातः 8 बजे से दसवां स्थल मढी मंदिर के पास मोहल्ला साहूकारा में होगा। एवं तेरहवीं दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन इतवार को होना सुनिश्चित हुई है। ब्राह्मण भोज निज निवास मोहल्ला अंसारी सब्जी मंडी फतेहगंज पश्चिमी।
शोकाकुल परिवार _ पत्नी सर्वेश गुप्ता पुत्र यश गुप्ता उर्फ राम गुप्ता, पुत्र वधू आकांक्षा, पुत्री शीतल गुप्ता, दामाद रजत गुप्ता, भाई संजय गुप्ता, भाभी हेमा गुप्ता, भतीजा गौरव गुप्ता, भतीज बहू शालू गुप्ता, भतीजे सौरभ गुप्ता, सुरलभ गुप्ता, भतीजी भावना गुप्ता, भतीज दमाद विशाल गुप्ता, चाचा चाची हरिओम गुप्ता, राममूर्ति देवी गुप्ता, संतोष गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, सतीश गुप्ता, कृष्ण देवी गुप्ता, अजय गुप्ता (पप्पू) अनीता देवी गुप्ता व समस्त परिजन।
मोबाइल नंबर 9720120434