

RGAन्यूज़ बरेली समाचार
बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन। बरेली कॉलेज बरेली कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज अस्थाई कर्मचारी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा के एम अरोड़ा को ज्ञापन देने पहुंचे , महानगर अध्यक्ष कार्यालय पर नगर निगम चुनाव की व्यस्तता के कारण मौजूद नहीं मिले तो अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने फ़ोन पर बात की तो उन्होंने महानगर उपाध्यक्ष श्री विष्णु शर्मा को। ज्ञापन लेने को कहा , कर्मचारियों ने फिर महानगर उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन डिप्टी सीएम व्रजेश पाठक जी को संबोधित था गौरतलब है अस्थाई कर्मचारी लंबे समय से बरेली कॉलेज बरेली को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और अस्थाई कर्मचारियों को विनियमितीकरण करने जैसी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं । अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि अब हम कर्मचारी आंदोलन करने को विवश हैं लेकिन हम परीक्षाओं को बाधित करना नहीं चाहते क्योंकि छात्रों से हमारा जुड़ाव है , 18 अप्रैल को प्राचार्य को फिर ज्ञापन दिया जाएगा, ज्ञापन देने वालों में , हरीश मौर्य, भीकम सिंह , गंगा प्रसाद, राजाराम ,रामू , श्याम कुमार , दोदराम, सुनील कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।।।