

RGAन्यूज़ संवाददाता लखनऊ
अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। उमेश के कत्ल की साजिश को बेनकाब करने के लिए उन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस अदालत से कस्टडी रिमांग मांग सकती है। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी की, साथ ही पत्रकारों से साथ भी बदसलूकी की।
पिछले दिनों पुलिस टीम ने अदालत से जारी बी वारंट को जेल में तामील कराया था।
-
एक ही गाड़ी में माफिया अतीक और अशरफ
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को एक ही वैन में बैठा कर ले जाया गया है।
-
10:36 AM, 13 Apr 2023
कुछ ही देर में रवाना होगा काफिला
अतीक अहमद को प्रिजन वैन में बैठाने के लिए प्रिजन वैन को जेल के अंदर ले जाया गया।
-
10:05 AM, 13 Apr 2023
उमेश पाल के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
अतीक अहमद और अशरफ की उमेश पाल हत्याकांड में पेशी होनी है। पेशी से पहले उमेश पाल के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-
Atiq Ahmed की आज कोर्ट में होगी पेशी
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अभियुक्त अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया जाएगा।
-
08:18 PM, 12 Apr 2023
अशरफ भी पहुंचा नैनी जेल
अतीक अहमद के बाद उसका भाई अशरफ भी नैनी जेल पहुंचा दिया गया। पुलिस ने अशरफ को गुपचुप तरीके से 7 बजकर 40 मिनट पर जेल में दाखिल करवा दिया और इसकी किसी को भनक भी नहीं लगी।
-
06:04 PM, 12 Apr 2023
नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, कल होगी पेशी
उमेश पाल हत्याकांड मामले में साजिश रचने के आरोप में माफिया अतीक अहमद की पेशी के लिए उसे गुजरात की साबरमती जेल से नैनी जेल लाया गया है। यूपी पुलिस का काफिला अतीक अहमद को लेकर 5 बजकर 58 मिनट पर नैनी जेल पहुंचा। वहीं, मामले में अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।
-
05:01 PM, 12 Apr 2023
रायबरेली पहुंचते ही खराब हो गया अशरफ को ला रहा पुलिस का वज्र वाहन, लगाने पड़े धक्के
लखनऊ से रवाना होने के बाद मोहम्मद अशरफ को लेकर यूपी पुलिस का काफिला रायबरेली की सीमा में प्रवेश कर गया, लेकिन यहां पहुंचते ही काफिले में शामिल वज्र वाहन में खराबी आ गई, जिस कारण यह चिंता का विषय बन गया। जांच करने पर पता चला कि वाहन में कोई मामूली खराबी आई थी, जिसके बाद काफिले में शामिल पुलिसकमिर्यों ने वाहन को धक्का मारकर स्टार्ट करवाया और प्रयागराज की ओर बढ़ गए।
-
04:35 PM, 12 Apr 2023
चित्रकूट में दस मिनट तक रुका काफिला, बरगढ़ होते हुए प्रयागराज रवाना
अतीक अहमद को प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस का काफिला चित्रकूट के मऊ थाने में तकरीबन दस मिनट तक रोका गया। इसके बाद बरगढ़ होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। हालांकि, पुलिस ने काफिला यहां क्यों रोका था? इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।