टोल फ्री किए जाने को लेकर किसान नेता डॉ रवि नागर ने चिलचिलाती धूप में नंगे पैर की पदयात्रा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली
बरेली:- पिछले दिनों 5 अप्रैल को टोल प्लाजा के पांच किलोमीटर के दायरे के किसानों को टोलफ्री किए जाने को लेकर किसान एकता संघ ने भोजीपुरा टोल पर बडी किसान पंचायत की थी। जिसमें मध्यस्थता कराने पहुंचे तहसील सदर नायब तहसीलदार निरंकार सिंह ने किसानों की उक्त मांग एवं टोल अधिकारियों के बीच वार्ता के लिए तीन दिन का समय मांगा था। किंतु आज 8 दिन बीत जाने के पश्चात भी जिला प्रशासन एवं टोल अधिकारियों की उदासीनता से नाराज किसान नेता डॉ रवि नागर ने भरी दुपहरी, जलती हुई सड़क पर नंगे पैर चलकर निरंकुश प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शित किया।
किसान नेता डॉ रवि नागर ने बताया की नायब तहसीलदार निरंकार सिंह ने वार्ता और समस्या के समाधान के लिए 3 दिन का समय मांगा था। किंतु अभी तक कोई भी जवाब नहीं आया है यह प्रशासन की किसानों के प्रति निरंकुशता जाहिर होती है। आचार संहिता के हमने अकेले ही पद यात्रा करने का निर्णय लिया।आज हमने अपने शरीर को कष्ट देकर स्थानीय प्रशासन को चेताया है कि हम किसानों के हित के लिए ना रुकने वाले हैं और ना डरने वाले हैं। जैसे ही किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने नंगे पैर पदयात्रा की कुछ दूरी पर ही आकर एसीएम द्वितीय राजीव शुक्ला ने पदयात्रा को स्थगित करने का निवेदन कर मांग पत्र सड़क पर ही प्राप्त किया और जिला अधिकारी बरेली से 15 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे वार्ता के लिए बुलाया।
 किसान नेता रवि नागर ने मांग पत्र सौंपते हुए मांग की कि कल फरीदपुर टोल भी चालू हो गया है। वहां भी स्थानीय किसानों से जबरन टोल टैक्स लिया जा रहा है।अगर स्थानीय किसानों को टोल टैक्स फ्री नहीं किया गया तो चुनाव के बाद किसान एकता संघ फरीदपुर टोल पर भी बड़ी पंचायत करने के लिए मजबूर होगा। जिसके पूर्ण जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन एवं फरीदपुर टोल अधिकारी होंगे। 
पदयात्रा में प्रदेश संगठन सचिव जगपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा पंडित राजेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष दीपक पांडे, तहसील अध्यक्ष श्यामपाल गुर्जर मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.