![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ टीम,बरेली
कश्मिनर के आदेश पर शुक्रवार को परिवहन विभाग की ओर से बदायूं और बरेली के एआरटीओ की संयुक्त टीम ने स्कूली वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। कई वाहनों में एलपीजी गैस किट लगी थी। कई ऐसे वाहन थे, जिनमें बच्चे परमिट से दो गुने अधिक थे। 21 वाहनों का चालान किया गया। कई ऑटो चालक बच्चों को सड़क पर छोड़कर भागे। हालांकि उनको पकड़ा गया, समझाकर जाने दिया गया। हिदायत दी गई अगर अब दूसरा नियम तोड़ा तो गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा।
तीन दिन पहले सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने आरटीओ और एसपी ट्रैफिक को स्कूली वाहनों को आदेश दिए थे। मंडल भर में संयुक्त टीम बनें। गुरुवार को आरटीओ डा. अनिल गुप्ता के निर्देशन में एआरटीओ उदय वीर और एआरटीओ बदायूं सुहैल अहमद ने दोपहर को डेलापीर तिराहे पर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। जब वाहन चालकों को पता चला आरटीओ की टीम डेलापीर पर है तो कुछ तो ऑटो चालक वाहन को लेकर वापस लौट गए। कुछ ने तो स्कूली बच्चों को रास्ते में उतार दिया।
काफी देर तक सड़क किनारे खड़े रहे। जब पुलिस ने फटकार लगाई तो बच्चों को बैठाकर ले गए। गाड़ी का नंबर चेकिंग टीम ने नोट कर लिया। 21 वाहन पकड़े गए। जिनमें वैन अधिक थीं। सीट के नीचे एलपीजी किट लगी थी। कुछ का परमिट रिन्यूवल नहीं था। कुछ वाहनों में परमिट से अधिक बच्चे बैठे थे। नियम विरुद्ध चलने वाले स्कूली वाहन सीज कर दिए गए। संयुक्त अभियान जारी रहेगा।