![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
युवा- किसान अधिकार पदयात्रा बरेली पहुंची जिसको भाई महेंद्र सिंह जी अध्यक्ष यूथ कांग्रेस लोकसभा बरेली के सानिध्य में जिला यूथ कांग्रेस कमेटी ने बरेली बाईपास परसाखेड़ा जीरो पॉइंट से रिसीव किया जहां पदयात्रा में शामिल सभी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कई सौ यूथ कांग्रेसियों के साथ शानदार स्वागत सभा के बाद वहां से यात्रा शुरू की गई जिसमें सभी कांग्रेसी साथियों पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया
श्री ओमवीर यादव अध्यक्ष यूथ कांग्रेस पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं अशफाक सकलैनी एआईसीसी एवं अध्यक्ष आंवला लोकसभा यूथ कांग्रेस जी के साथ यूथ कांग्रेस के पूर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष माननीय विदुत चौधरी जी एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्रीमान दीपक चोटीवाला जी एवं गौतम बुद्ध नगर, मेरठ , मुरादाबाद ,संभल यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष भी यहां पहुंचे जिनका बरेली की जनता ने जगह जगह टेंट लगाकर जलपान करा कर जोश और खरोश के साथ युवा किसान अधिकार पदयात्रा में शामिल पदाधिकारियों का अभिनंदन स्वागत फूलमालाएं पहनाकर फूल उड़ा कर किया यात्रा परसा खेड़ा से शुरू होकर परसा खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया मथुरापुर सीबीगंज किला साहूकारा बाजार कुतुब खाना चौराहा अयूब खान चौराहा होते हुए चौकी चौराहा गांधी प्रतिमा पार्क पर एक विचार जन गोष्टी की गई जिसमें माननीय ओमवीर सिंह यादव जी माननीय विदुत चौधरी जी माननीय दीपक चोटीवाला जी ने सभी शहरवासियों का प्यार देने स्वागत करने का यात्रा में साथ देने के लिए सभी का खुश होकर धन्यवाद किया पूरी पद यात्रा के समय अपनी पत्नी पूर्व मेयर श्रीमती सुप्रिया ऐरन जी के साथ रहकर युवाओं में ऊर्जा भरने वाले पूर्व MP बड़े भाई श्री प्रवीण सिंह ऐरन जी ने कदम से कदम मिलाकर साथ देने के आश्वासन के साथ यूथ कांग्रेस की युवा किसान अधिकार पद यात्रा के इस कदम की सराहना की और सभी यूथ कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं सभी यूथ कांग्रेसियों को सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी एवं विचार गोष्ठी में उपस्थित श्री रामदेव पांडे जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, चौधरी असलम मियां नगर अध्यक्ष बरेली, चारु महरोत्रा महामंत्री महिला कांग्रेस उत्तर प्रदेश, सैयद समीर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग एवं श्री अजय शुक्ला जी मेयर प्रत्याशी बरेली ,प्रेम प्रकाश अग्रवाल जी एआईसीसी, श्रीमान सुरेंद्र पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष ,अनुज कुमार गंगवार सचिव उत्तर प्रदेश ,श्री इकबाल सिंह वाले वरिष्ठ कांग्रेसी, डॉक्टर जाकिर खान जी राष्ट्रीय सचिव विचार विभाग एवं सदस्य सलाहकार समिति राहुल गांधी जी सभी सदस्यों ने यूथ कांग्रेस के इस युवा-किसान बचाओ पदयात्रा में साथ रहते हुए शुभकामनाएं दी जिन सभी का भाई महेंद्र सिंह जी लोकसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ने धन्यवाद देकर सभा का समापन करने की घोषणा की सभा में मौजूद सभी सदस्य,दीपक बाल्मीकि अनुसूचित जाति जनजाति विभाग हरवीर बॉबी जी एवं यूथ कांग्रेस लोकसभा के सदस्य कौशल पंडित मीडिया प्रभारी लोकसभा बरेली विवेक आनंद महासचिव लोकसभा, अंकुर कुमार लोकसभा सचिव गुलशन कुमार लोकसभा सचिव गुरु शरण सिंह लोकसभा सचिव डॉक्टर बाबू अली विधानसभा अध्यक्ष भोजीपुरा अनुज कुमार शर्मा उपाध्यक्ष विधानसभा भोजीपुरा, मोहम्मद यूसुफ सचिव विधानसभा भोजीपुरा , अब्दुल सलाम ब्लॉक अध्यक्ष फतेहगंज पश्चिमी के साथ नाजिम ,अशरफ, शातिर जुनैद ,तस्कीन ,ताहिर ,तालिब ,कासिम, इरफान आदि लोग मौजूद रहेे।
यह जानकारी यूथ कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी कौशल पंडित ने दी।