RGAन्यूज़ संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
बरेली _ मान्यता प्राप्त शिक्षण संसथाओं के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना की विज्ञप्ति के अनुसार समिति की वार्षिक सदस्यता व नवीनीकरण अभियान शुरू हो गया है। नवीन सदस्यता या नवीनीकरण 25 जून 23 तक कराया जा सकता है। समिति के किए गए कार्यों से सन्तुष्ट शिक्षण संस्थाओं के संचालक नवीन सदस्यता या नवीनीकरण हेतु समिति का वार्षिक शुल्क रुपए 500= 000 समिति के बैंक खाते में आनलाइन जमा कर उसके स्कीन शाट सहित अपना विवरण प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रिंकेश सौरखिया को व्हाट्स ऐप कर दें।
जगदीश चन्द्र सक्सेना प्रदेशाध्यक्ष बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश मोबाइल - 9219196917